शहीद मेजर विभूति की पत्नी बनेंगी भारतीय सेना में अफसर, सभी परीक्षाएं की पास
पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल भी पति की राह पर चल पड़ी हैं। जल्द वह सेना में अफसर की भूमिका में नजर आएंगी। आवश्यक सभी परीक्षाएं निकिता ने पास कर ली हैं। बताया जा रहा है जल्द वे सेना ज्वाइन कर सकती हैं। पिछले साल जम्म…