कश्मीर में दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर चला तलाशी अभियान, रात के चलते रुका ऑपरेशन
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लालपोरा लोलाब इलाके में बुधवार की शाम दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया। परंतु रात हो जाने के कारण फिलहाल अभियान को रोक दिया गया है। गुjgवार की सुबह ऑपरेशन फिर चलाया जाएगा।
 

बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि लोलाब इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद शाम लगभग सात बजे जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, 28वीं राष्ट्रीय राइफल्स व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। घर-घर तलाशी अभियान की शुरूआत के थोड़ी ही देर बाद सुबह तक के लिए इस अभियान को स्थगित कर दिया गया। इस दौरान इलाके में सर्च लाइट्स लगा दी गई हैं ताकि रात में आतंकियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सके।

इस साल हिजबुल को लगे तगड़े झटके



साल के शुरुआत में ही दक्षिणी कश्मीर में हिजबुल को तगड़ा झटका लगा है। हिजबुल कमांडर हम्माद खान समेत अब तक संगठन के नौ आतंकी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग टीम पर हमला करने वाले आतंकी को तीन घंटे के भीतर दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के आरवानी में सोमवार की देर शाम मुठभेड़ में मार गिराया गया।