भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच रोमांच से भरा रहा। हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। बुधवार को खेले गए मुकाबले में जहां भरपूर रोमांच देखने को मिला वहीं मैच में कई रिकॉर्ड भी बने |
विराट कोहली न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। उनकी कप्तानी में टीम ने शुरुआती तीनों मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए तीनों मुकाबले अपने नाम किए। भारतीय टीम ने भी पहली बार न्यूजीलैंड में कोई टी-20 सीरीज अपने नाम की है। टीम पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 3-0 से आगे है। विराट ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 रनों के मामले में धोनी को पछाड़ा। वे अब इस मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के अब 1126 रन हो गए हैं, वहीं धोनी के नाम पर 1112 रन दर्ज हैं। विराट से आगे इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस (1273) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (1148) हैं। रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में दसवीं बार मैन ऑफ दी मैच अवार्ड जीता। वे अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार यह अवार्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित से आगे फिलहाल शाहिद अफरीदी (11) और विराट-मोहम्मद नबी (12) ही आगे हैं।
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर दस हजार रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के चौथे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।